Wanna know

July 23, 2020

An Ode to Mathai Ma’am



Our class teacher, a constant from grade seventh to tenth,
Witnessed her inimitable pedagogy for a four-year length!

Sincere, fair, dedicated and always motivating,
Her diction was quite different, yet captivating!

Been ages, we may seem to have lost the touch,
Wish to express gratitude however more, it won't be much!

Settled in our lives, alas today we wish to connect,
Though owing to her old age, she may not recollect.

Beyond ourselves, we could have been more thoughtful,
At that right time, we wish we were more grateful!

It gives us thought to ponder, an all-important lesson to learn,
Life is too short to hold up, the bygone era doesn't return!





July 16, 2020

The Power of Punya (Reminiscing 'The Peak')

A tribute to Smt. Rishabha karnavat on her 90th birthday


When I was transferred to Jaipur in the year 1989, I stayed with my mother in law, Rishabha ji, in her sprawling house at Bapu Nagar, 'The Peak', commonly addressed as C-114, for about seven years. She was living all by herself after the death of her husband. During this period, I had a good occasion to understand and learn from her. Despite being quite disciplined about her religious pursuits, I found her extremely cool, kind, and caring. I learnt patience and forgiveness from her. There wasn't a single day when I felt uncomfortable living in my sasural, such was the respect she had showered upon me.

She always maintained that she is grateful that we stayed with her as she could continue her religious pursuits unabated and never felt the absence of her husband. In fact, she could complete a year-long penance called Varshi tapa (fasting for 36 hours, on alternate days for 13 lunar months and 13 days continuously). My wife always felt grateful to her as she could complete her Ph.D. while children were fully taken care of by her. I was grateful to her that we could get our own house constructed during this period.


Twenty years after we moved out, one day she shared with me a hand-written plain paper. It was a five-year-old document duly signed by her, attested by two of her closely known dignified persons. She wanted my opinion on the content. The paper suggested that her house, 'The peak' would be divided into three parts, one each to her two sons and one part for herself.

She had also recalled to me that one leading advocate, Mr. Vimal Choudhary living in the neighborhood had come to her once.  He needed space to park his car. He offered rent also, to which she denied but let him use the space. On that occasion, she sought his opinion about the division of her property amongst her sons. Mr. Choudhury strongly suggested that whenever she thinks of dividing the property, she should keep one part for herself. 

The document further stated that her share (one-third of the whole) will be further divided into three parts: one for each of her two daughters and one for herself. I told her that her daughters neither need it nor they wish to get a share from this property. I also informed her that at the time of the death of her husband, the daughters had already relinquished their rights in the property in favor of their brothers.

She explained that that's the precise reason why she wanted to give her daughters out of her own share without disturbing the shares of her sons. Also, giving to her daughters will make her happy. I advised her to share the document with her sons. She told me she had already done it and upon which initially they had suggested her to wait.

When at a certain point in time it was decided to go ahead with the wishes of the mother,  it was thought of making a multi-story building in a joint venture with some builder so the flats can be divided according to the formula set out by her. On exploring the market it was found that the builders are defaulting invariably, don't deliver in time & cheat the landowners at times. So as an alternative, it was thought proper to sell the house.




The house was sold out very smoothly and proceeds distributed amicably as per her wishes. Incidentally, the younger son, as if he had a premonition, survived only two years after the division but surely departed a satisfied soul.

I have seen any numbers of cases where the sale of land, division, and distribution of property have never been without some fuss, complications, delays, or acrimony.  It was nothing short of a miracle that a hardly educated, single, usually a pliable lady could accomplish such a major fiat in her infirm age. 

But if you know the power of Punya, good karma, and pious life, you won't be surprised.


The entire family and herself missed 'The Peak' a lot. She distinctively remembered when they had shifted into that house on 9th May 1965. She stayed there for about fifty years. She fondly reminisced that it was quite eventful, glorious, and auspicious for the family. I too remember the starry night of February 1976 when I took saat fere, the only marriage solemnized in the precincts of 'The Peak'. During the entire period, no death occurred in the house.

Given her religious disposition, she could weigh the practical advantages of her decision and quickly reconciled to the new situation. Renouncing mortals lead your way towards becoming immortal, say the Jain sages

Rishabha ji eventually found solace with her youngest daughter, my wife Rashmi, and thus is staying with us for the last seven years. She has been doing charity generously and is living her life in a dignified and religious way. We feel highly blessed to have such a saint-like soul with us. 

We heartily wish her long and comfortable life!


Author: Ramesh Kumar Jain  IAS (Retd.)

Edit & photos :Hina Mohnot

July 4, 2020

श्रीमती ऋषभा करनावट

जीवन के 90 बसंत पूरे करने के उपलक्ष्य पर
( कुछ उनकी जुबानी, कुछ हमारी जुबानी ) 


सोजत सिटी के एक शिक्षित एवं प्रतिष्ठित दंपति श्री राखडमल सा सिंघवी और श्रीमती उमराव कंवर भंडारी के घर दिनांक 4 जुलाई 1930 के दिन एक नन्ही बालिका ने जन्म लिया और प्यार से उसका नाम रखा गया, मैना.

सोजत सिटी के सरकारी हाई स्कूल के प्राचार्य श्री सिंघवी के घर यह चौथी सन्तान थी. जब  प्रथम संतान के रूप मे एक कन्या का जन्म हुआ तब उसका लक्ष्मी के घर आने की भांति स्वागत किया गया और नाम रखा गया, चंचल अर्थात् लक्ष्मी. समाज में पुत्र प्राप्ति की प्राथमिकता उस युग में और भी अधिक थी। जब दूसरी संतान भी कन्या हुई, तो उसका प्यार का नाम रखा गया, आचुकी, अब लक्ष्मी बहुत आ चुकी है। जब तीसरी संतान भी लड़की हुई, तो उसे कहा गया, धापी, पर्याप्त हुआ, अब और लड़की नहीं चाहिए।

मैना, राखड़ मल सा की चतुर्थ संतान थी, और इसका तात्पर्य था कि, अब मैना पक्षी की भांति उड़ जाओ, और भविष्य में पुत्र रत्न की प्राप्ति हो।

ऐसा ही हुआ भी। राखड़ मल सा को पांचवीं संतान एक सुन्दर पुत्र के रूप में प्राप्त हुई, और सर्वत्र आनंद और संतोष की लहर दौड़ गई। लेकिन यह बालक संसार में मात्र 10 माह की वय लेकर आया था।

एक सुशिक्षित एवं जागरूक श्री राखड़ मल सा ने यह तय किया कि वे अपनी सबसे छोटी बेटी को अपना बेटा जैसा ही मानेंगे और वैसे ही लाड प्यार से उसे बड़ा करेंगे। उन्होंने उसका नाम रखा, ऋषभ(बाद में रिषभा)।
रिषभा जब तीन वर्ष की थीं, तब उनकी माता जी को प्रसवोत्तर लकवा हो गया था । चूंकि तीनों बड़ी बहनें स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने जाती थीं, इसलिये उनके हिस्से में अपनी बीमार माँ की सेवा आई। इसलिये भी उनकी पढाई लिखाई एक न्यूनतम स्तर पर घर पर रह कर ही हो पाई। लेकिन पिताजी की देख रेख में , बुजुर्गों के संरक्षण में तथा माँ की ममता व सीख के साथ उनका संस्कार जनित लालन पालन हुआ। धर्म, अनुशासन, त्याग, तपस्या और सेवा भाव उन का स्वभाव बन गया।

नन्ही रिषभा जी जब अपने ईर्दगिर्द पडौस के भाई बहनों को खेलते देखतीं थीं तो उनके मन में खुद के भाई होने की इच्छा जागृत होती थी। यह बात उन्होंने अपने पिताजी से साझा की। पिता अपनी पुत्रियों व नन्हीं रिषभा की भावना समझ रहे थे। उन्होंने रिषभा से कहा कि मैं मेरा यह मकान तेरे नाम करना चाहता हूँ, क्योंकि तू सबसे छोटी और मेरे लिए बेटे जैसी है। यदि तुझे एक भाई ला दूंगा तो यह मकान उसे मिलेगा, तुझे नहीं। तुझे भाई चाहिए या ये मकान ?  रिषभा जी ने बिना पल भर की देर किए कहा कि उन्हें भाई चाहिए, मकान नहीं।

अस्तु, राखड़ मल सा ने अपने भतीजे, भँवर लाल को गोद पुत्र ले लिया, जिन्होंने कालांतर में अपनी माता जी, चारों बहनें और उनके परिवार के साथ इतना आत्मीयता के साथ रिश्ते का निर्वाह किया जो कदाचित एक सगा भाई भी नहीं कर पाता। यध्यपि पिताजी ने रिषभा जी के नाम गहने व रोकड़ रुपये एक रिश्तेदार की पेढी पर जमा कर दिये ताकि वक्त जरूरत रिषभा जी के काम आए।

जब रिषभा जी तेरह वर्ष की थीं तब एक दिन अचानक एक भद्र पुरुष, श्री बखतावर मल करनावट, उनसे मिलने उनके घर आ पहुंचे।वस्तुतः, वे अपने मँझले लड़के के लिए बहू की तलाश में थे, और राखड़ मल सा, जोधपुर के दरबार स्कूल में प्राचार्य होने से प्रख्यात थे।
रिषभा जी के अनुसार उस समय वे हतप्रभ रह गईं थीं। न उन्होंने कपड़े ढंग से पहने हुए थे और न ही बाल संवारे हुए थे।

श्री बखतावर मल जी को अपने लड़के के लिए यह लड़की अनायास ही पसंद आगयी। रिषभा जी के पिताजी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि वह अभी छोटी हैं। पर उन्होंने सोने की एक मुहर रिषभा जी के हाथ में दी और विलंब से शादी करने की बात करते हुए रिश्ता पक्का कर लिया।

रिषभा जी के अनुसार उन्हें आज तक यह बात समझ में नहीं आई कि बखतावर मल सा ने उनमें ऐसा क्या गुण देखा था कि पहली बार में अनायास इतना बड़ा निर्णय ले लिया। दुर्भाग्य वश आकस्मिक हृदयाघात से  बखतावर मल सा असमय काल कवलित हो गए।

इस प्रकार शीघ्र ही रिषभा जी का विवाह महामंदिर के प्रतिष्ठित करनावट परिवार में श्री जसवंत मल सा के साथ वर्ष 1944 में अक्षय तृतीया के दिन संपन्न हुआ। धर्म परायणा एवं मधुर स्वभावी उनकी सास ने बड़े लाड़ प्यार से अपने परिवार में रिषभा जी को समाहित किया। ससुराल पहुंचते ही रिषभा जी ने अपने गहने एवं ससुर जी द्वारा दी गई सोने की मुहर अपनी सास को सुपुर्द की और उनके शब्दों में वे फालतू के जंजाल से मुक्त हो गईं।

श्री बखतावर मल सा के आकस्मिक निधन से घर में वित्तीय संकट की स्थिति आ गई थी। जसवंत मल जी के बड़े भ्राता अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते थे, अतः उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ कर एक दुकान कर ली। कुछ समय पश्चात ही दुर्घटना वश दुकान में आग लग गई और सामान नष्ट हो गया। लेकिन तभी जसवंत मल सा की जयपुर में एक सरकारी नौकरी लग गई और अपनी माता जी की इच्छा के फलस्वरूप वे जोधपुर से जयपुर प्रस्थान कर गए।

इस समय तक वे चार बच्चों के पिता बन चुके थे। यद्यपि सीमित आय से घर का खर्च एवं जोधपुर स्थित परिवार की जिम्मेदारी उठाना दुष्कर था, परन्तु प्रतिभाशाली जसवंत मल जी की आगे अध्ययन करने की लालसा और पद में आगे बढ़ने की महत्वाकांक्षा में कमी नहीं थी।

ऐसे समय में रिषभा जी अपने पिताजी द्वारा दी गई धन राशि से जसवंत मल जी के पढ़ने एवं बढ़ने में सहायक बनीं और जसवंत मल जी एल एल बी परीक्षा उतीर्ण करने के साथ साथ राजस्थान प्रशासनिक सेवा में भी चयनित हुए।

आरएएस सेवा के दौरान श्री जसवंत मल सा का स्थानांतरण पींडवाडा, चिड़ावा, जैसलमेर जैसे स्थानों पर हुआ, इस दौरान बच्चों की पढ़ाई के लिये रिषभा जी एक मकान लेकर पति से दूर अकेले जोधपुर भी रहीं। लेकिन इस दौरान भी उनका धर्म ध्यान, दान पुण्य,त्याग तपस्या अनवरत चलता रहता था।

वर्ष 1964 में जसवंत मल सा का स्थानांतरण जयपुर हुआ तो दम्पत्ति ने स्थाइ रूप से जयपुर बसने का मानस बना लिया। अतएव, जसवंत मल सा ने बापू नगर में एक सरकारी भूखंड आबंटित करा कर एक मकान बना लिया।

रिषभा जी ने अपने जीवन काल में आईं कई  पारिवारिक आकस्मिक आवश्यकता के समय, हमेशा बड़ा हृदय रखते हुए, अपने पति को सहयोग देने की दृष्टि से अपने पिताजी द्वारा दी गई धनराशि को उपयोग में लेने के लिये कभी संकोच नहीं किया।

श्री जसवंत मल सा के ईमानदारी, कर्म निष्ठा और अनुशासन सहित जीवन से परिवार ने अपने सभी रिश्तेदारों के बीच, समाज में तथा सरकारी क्षेत्र में अपना एक प्रतिष्ठित स्थान बनाया।

श्रीमती रिषभा जी की धार्मिक प्रवृत्ति व धर्म कार्य में उनकी रुचि परिवार व समाज में एक उदाहरण के रूप में स्थापित है। उन्होंने अपने जीवन काल में एक अवसर ऐसा नहीं गंवाया ,जब स्वाध्याय, संत दर्शन, प्रवचन, तपस्या, त्याग, दान को विस्मृत किया हो। अट्ठाई, मास खमण, वर्षी तप जैसी उपलब्धियां उन्होंने प्राप्त की हैं।धर्म कार्य में समाज को भी उनका बड़ा योगदान रहा है। स्थानक व स्कूल में कमरे बनवाना, दया पालना,  छात्रावास में धनराशि उपलब्ध कराना आदि कार्य उनका निरंतर जारी रहता है।

श्री जसवंत मल सा का उनको पूरा सहयोग था। परंतु जब रिषभा जी 58 वर्ष की थीं, तब नियति के अधीन, जसवंत मल सा ने रिषभा जी का साथ छोड़ दिया और वे 12 फरवरी1988 को दिवंगत हो गए। इस गम्भीर आघात के बावजूद वे विचलित नहीं हुई, और उनका धर्म ध्यान ही उनका संबल बना.

उम्र के ढलते पड़ाव पर उन्होंने बहुत विवेक और सौहार्द से अपनी  परिसंपत्तियों का विभाजन कर दिया. उन्होंने  सीख और संदेश दिया  कि सुख पत्थर के घर में नहीं परन्तु स्नेह और परिवार में होता है.

उनके धर्म ध्यान के परिणाम स्वरूप ही दुष्कर परिस्थितियों में भी उनका हाथ हमेशा ऊपर रहा, और ह्रदय से प्रत्येक के लिए हमेशा निस्वार्थ आशिर्वाद बहा. हाल ही में लाल कोठी, जयपुर स्थित स्थानक में उन्होंने एक फिजियोथेरेपी केन्द्र खुलवाया है, जो सुचारू रूप से संचालित हो रहा है।

उन्हें दूसरा आघात तब लगा जब उनके कनिष्ठ पुत्र, महेन्द्र जी, दिनांक 21 फरवरी 2017 के दिन काल कवलित हो गये। इस प्रकार अनेक दुखद घटनाओं व विषम परिस्थितियों के बावजूद अपने पुण्य के बलबूते पर उनका आध्यात्मिक जीवन जीवंत है। संसार मोह माया से विरक्त,अब वे अपना संतमय जीवन व्यतीत कर रही हैं.

आज रिषभा जी अपनी उम्र के  नब्बे वर्ष के पड़ाव पर हैं। और आज भी दिन में आठ सामयिक करना, जैन धर्म की पुस्तकें पढ़ कर बच्चों को धार्मिक कहानियां सुनाना, जाप करना, तपस्या करना, दान दया करना अनवरत जारी है और हम सब के लिए प्रेरणा दायक भी है।

आज भी वे अपने मानसिक रूप से दिव्यांग, पड़ दोहते सौमिल को प्रतिदिन फोन पर मंगलाचरण सुनाती हैं.

श्रीमती रिषभा जी करनावट को उनके 90 बसंत पूरे करने के उपलक्ष्य पर हम उन्हें नमन करते हैं, हार्दिक बधाई देते हैंऔर  उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना करते हैं। 
साथ ही यह भी प्रार्थना करते हैं कि उनका आशीर्वाद, स्नेह एवं मार्गदर्शन हमें सदा सतत मिलता रहे।